3 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
करीना कपूर और सैफ अली खान दो प्यारे बेटों के पेरेंट्स हैं. करीना का बड़ा बेटा तैमूर 7 साल का है और छोटा बेटा जेह 3 साल का है. दोनों फैंस के बीच फेमस हैं.
अब करीना कपूर ने एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर छा गई है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपने बच्चों का छोड़ा खाना खाती हैं.
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नाश्ते की तस्वीर शेयर की है. इसमें आधा खाया पैनकेक, स्ट्रॉबेरी और क्रीम रखी देखी जा सकती है.
फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं वो मां हूं, जो अपने बच्चों का छोड़ा हुआ झूठा खाना खाती है.' ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है.
यूजर्स का कहना है कि हर मां ऐसा करती है. ये यूजर्स के लिए काफी रिलेटेबल चीज है. यूजर्स ने करीना की इस बात को पीक मॉम बिहेवियर बता दिया है.
अपने बच्चों का ख्याल रखने के साथ-साथ करीना कपूर खान फिल्मी दुनिया में भी कमाल कर रही हैं. उनकी पिछली फिल्म 'क्रू' हिट साबित हुई थी.
अब करीना की नई फिल्म 'द बंकिंगघम मर्डर्स' भी जल्द रिलीज होने वाली है. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट 13 सितंबर है.