19 July 2024
Credit: Kareena-Saif
करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी न जाने कितने लोगों को इंस्पायर करती है, लेकिन ऐसा नहीं कि इनके बीच में लड़ाइयां नहीं होतीं.
The Week संग बातचीत में करीना ने बताया कि सैफ और उन्हें 12 साल हो गए हैं. आने वाले अक्टूबर में वो शादी की 12वीं सालगिराह मनाएंगे. शादी के बाद करीना में काफी बदलाव आए हैं.
करीना ने कहा, "शादी के बाद मैं ज्यादा जिम्मेदार हो गई हूं. मैं और सैफ, हम दोनों ही एक-दूसरे को पूरा करते हैं. मैं अगर डिस्टर्ब होती हूं तो सैफ और सैफ अगर होते हैं तो मैं उन्हें संभालती हूं."
"कई बार ऐसा होता है कि मैं और सैफ एक ही घर में रहकर एक-दूसरे से मिल नहीं पाते हैं, क्योंकि हम दोनों की शिफ्ट अलग होती है और शूट होता है."
"कई बार ये मुश्किल हो जाता है तो हम दोनों ही बैठते हैं और कैलेंडर देखते हैं. एक दिन तय करते हैं जब हम दोनों ही घर पर होते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं."
"कई चीजों को लेकर मेरे और सैफ के बीच खटपट होती है, लेकिन बहुत छोटी चीजों पर. जैसे एसी के तापमान पर. मुझे 20 डिग्री चाहिए होता है और सैफ को 16 तो हम 19 पर सेटल करते हैं."
"जब भी करिज्मा घर आती हैं और हम खाना खा रहे होते हैं तो वो 26 पर तापमान कर देती हैं. तब सैफ कहते हैं कि चलो मैंने बेबो से शादी की, कम से कम 19 पर तो एसी का तापमान रहता है."
"हमारी ज्यादा लड़ाई समय को लेकर होती हैं, क्योंकि हम एक-दूसरे से मिल नहीं पाते हैं. हमारी लड़ाई पैसों या और किसी चीज पर नहीं होती. बस समय को लेकर होती है जो हम कम ही दे पाते हैं."