16 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्मों में दमदार रोल्स प्ले करने के अलावा एक जिम्मेदार मां और पत्नी भी हैं. जब पति सैफ अली खान पर हमला हुआ था तब उन्होंने पूरे परिवार को संभाला था.
वो दौर उनके पूरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा था. लेकिन अब करीना और सैफ उस वक्त से आगे निकल आए हैं. कपल अब अपने बच्चों के साथ एक नॉर्मल जिंदगी जी रहा है.
सैफ-करीना अपने बच्चों संग छुट्टियां मनाने बर्फिली जगह पर भी पहुंच गए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी हॉलीडे की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.
करीना ने अपनी हॉलीडे लोकेशन को ना बताते हुए कुछ स्टाइलिश फोटोज पोस्ट की हैं. एक फोटो में वो व्हाइट कलर का जैकेट पहने बर्फिली वादियों में घूम रही हैं.
उनके साथ लाल कलर की जैकेट में तैमूर और सैफ भी नजर आते हैं. पूरी फोटो में हर तरफ सिर्फ सफेद बर्फ की चादर बिछी नजर आती है. जिससे अंदाजा लग रहा है कि वो माउंटेन के टॉप पर हैं.
करीना ने अपनी हॉलीडे की फोटोज को कैप्शन दिया है, 'हम बर्फ में हैं.' ये पहला मौका भी है जब सैफ पर हुए हमले के बाद करीना अपने पूरे परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मनाने गई हैं.
हाल ही में करीना जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स अटेंड करने भी पहुंची थीं जहां वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर से मिली थीं. दोनों की मुलाकात और बातचीत के चर्चे हर जगह हुए थे.
बात करें करीना कपूर के काम की, तो उन्हें कुछ समय पहले अजय देवगन की 'सिंघन अगेन' में देखा गया था. अब वो बहुत जल्द अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी जिसमें उनके साथ साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे.