kareena kapoor khan 41ITG 1740549043373

'भोलेनाथ जिंदगी से हटाएं दुख', महाशिवरात्रि पर करीना कपूर की खास पोस्ट

AT SVG latest 1

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

maha shivratriITG 1739799173971

आज 26 फरवरी के दिन देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. तो वहीं महाकुंभ 2025 में भी ढेरों श्रद्धालु पहुंचे हैं.

करीना की खास पोस्ट

kareena kapoor khan 39ITG 1740549040317

इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी भगवान भोलेनाथ को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई भी दी है.

करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भगवान शिव की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दुआ है कि भोलेनाथ की कृपा जिंदगी से सारी बुराईयों को हटा दे. महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.'

kareena kapoor khan 3ITG-1740549044871

kareena kapoor khan 3ITG-1740549044871

kareena kapoor khan 35ITG 1740549034114

इस साल की शुरुआत करीना के लिए काफी मुश्किल रही है. उनके घर चोरी की कोशिश हुई थी, जिसमें उनके पति और एक्टर सैफ अली खान को गहरी चोटें आईं.

saif ali khan 40ITG 1738596446665

सैफ के हाथ, गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से वार किए गए थे, जिसके चलते वो बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ. करीना उन दिनों बेहद परेशान थीं.

kareena kapoor khan 36ITG 1740549035610

एक्ट्रेस ने मीडिया से उनके घर और बच्चों से दूर रहने की दरखवास्त की थी. उन्होंने कहा था कि मुश्किल वक्त में अफवाहें न फैलाएं और उनके परिवार को प्राइवसी दें. अब सैफ अली खान पहले से बेहतर हैं.

saif ali khan kareena kapoor

करीना और सैफ को हाल ही में एक्ट्रेस के कजिन आदर जैन की शादी में देखा गया था. दोनों ने जश्न में खूब रंग जमाया. उनके साथ कपूर खानदान के बाकी लोग भी थे.