26 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आज 26 फरवरी के दिन देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. तो वहीं महाकुंभ 2025 में भी ढेरों श्रद्धालु पहुंचे हैं.
इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी भगवान भोलेनाथ को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई भी दी है.
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भगवान शिव की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दुआ है कि भोलेनाथ की कृपा जिंदगी से सारी बुराईयों को हटा दे. महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.'
kareena kapoor khan 3ITG-1740549044871
kareena kapoor khan 3ITG-1740549044871
इस साल की शुरुआत करीना के लिए काफी मुश्किल रही है. उनके घर चोरी की कोशिश हुई थी, जिसमें उनके पति और एक्टर सैफ अली खान को गहरी चोटें आईं.
सैफ के हाथ, गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से वार किए गए थे, जिसके चलते वो बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ. करीना उन दिनों बेहद परेशान थीं.
एक्ट्रेस ने मीडिया से उनके घर और बच्चों से दूर रहने की दरखवास्त की थी. उन्होंने कहा था कि मुश्किल वक्त में अफवाहें न फैलाएं और उनके परिवार को प्राइवसी दें. अब सैफ अली खान पहले से बेहतर हैं.
करीना और सैफ को हाल ही में एक्ट्रेस के कजिन आदर जैन की शादी में देखा गया था. दोनों ने जश्न में खूब रंग जमाया. उनके साथ कपूर खानदान के बाकी लोग भी थे.