बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोहा 45 साल की हो गई हैं.
ननद सोहा के बर्थडे पर उनकी प्यारी भाभी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने स्पेशल पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.
करीना ने पटौदी खानदान यानी अपने ससुरालवालों संग कई सारे थ्रोबैक फोटोज का एक वीडियो शेयर किया है.
एक फोटो करीना-सैफ की शादी की है, जिसमें सैफ दूल्हा बने काफी जंच रहे हैं. सोहा अपने भाई के साथ नजर आ रही हैं.
कुछ तस्वीरों में करीना-सोहा हैंगआउट करती देखी जा सकती हैं. भाई सैफ और भाभी करीना संग सोहा का बॉन्ड देखते ही बनता है.
रणधीर कपूर और करीना के बाकी परिवार वालों संग भी सोहा की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
ननद संग तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने लिखा- मेरी रियल, फनी और भरोसेमंद ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं. बहुत सारा प्यार.करीना ने आगे लिखा- बांद्रा के सारे वीगन शुगर फ्री चॉकलेट केक आज आपके फ्रिज में आ जाएं.
ननद सोहा के लिए करीना का प्यार देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस सोहा और करीना को बेस्ट ननद-भाभी बता रहे हैं.
कई लोग सोहा को बर्थडे भी विश कर रहे हैं. सोहा अली खान की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
इसके अलावा सोहा ने रंग दे बसंती, खोया खोया चांद, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी काम किया. आखिरी बार उन्हें 2022 में वेब सीरीज कौन बनेगी शिखरवती में देखा गया था.
सोहा फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो डाइट का खास ख्याल रखती है. एक्ट्रेस के बर्थडे पर हम भी उन्हें गुड विशेज देते हैं.