17 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम रही. ग्लोबल सितारों के बीच शादी में एक ऐसी शख्सियत भी आई, जिनका अनंत संग गहरा रिश्ता है.
इस वेडिंग में अनंत की नैनी ललिता डिसिल्वा भी शामिल हुई थीं. उन्होंने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अंबानी फैमिली को शुक्रिया कहा है.
इस बीच आपको बता दें सालों पहले अनंत की नैनी रहीं ललिता तैमूर और जेह बाबा की भी नैनी रही हैं. उन्होंने करीना के बच्चों की देखभाल की है.
ललिता ने कैप्शन लिखा- मेरी जिंदगी में खुशी और प्यार लाने के लिए मैं अनंत बाबा और अंबानी फैमिली की शुक्रगुजार हूं.
पुरानी यादों को मैं सेलिब्रेट करती हूं. अंबानी फैमिली से मिले प्यार और सम्मान की आभारी हूं. सालों बाद भी उनकी उदारता और दयालुता मुझे प्रेरित करती है.
नीता भाभी और मुकेश सर को अपनी जिंदगी में पाकर मैं धन्य हूं, जो मुझे अभी भी अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. मैं अनंत-राधिका की खुशी, प्यार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं.
अंबानी फैमिली का प्यार और सपोर्ट मेरी दुनिया है. उनकी जिंदगी का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस करती हूं.
ललिता ने अंबानी फैमिली संग पोज देते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टा पर अनंत के बचपन की फोटो भी साझा की है.
ललिता ने बताया अनंत वो पहले बच्चे थे जब उन्होंने बच्चे संभालने का काम शुरू किया था. अनंत बचपन से ही सबके लाडले थे.
ललिता की इंस्टा पर जेह और तैमूर संग फोटोज मौजूद हैं. साउथ सुपरस्टार रामचरण की बेटी क्लिन का भी उन्होंने ध्यान रखा है.