'मेरा 250वां हनीमून...', जब सैफ संग हनीमून प्लान्स पर बोली थीं करीना, बताया था निकाह का सच

5 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. साल 2012 में शादी से पहले कपल ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.

क्या बोली थीं करीना?

डेटिंग के दौरान कपल को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं. एक्ट्रेस से जब सैफ संग गुपचुप शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनकी पहले ही सैफ से शादी हो चुकी है.

Credit: Credit name

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए पुराने इंटरव्यू में करीना शादी के रूमर्स पर बोली थीं- मेरी सैफ से शादी हो चुकी है. हमें बस पेपर पर इसे लीगली करना है. हम जल्द ही ऐसा करने वाले हैं. 

Credit: Credit name

करीना से जब उनके हनीमून्स प्लान्स पूछे गए थे तो एक्ट्रेस ने सैफ संग अपने वेकेशन्स पर मजाकिया कमेंट करते हुए कहा था- हम पहले से ही कई हॉलीडेज पर जा चुके हैं. 

Credit: Credit name

एक दिन मेरे फ्रेंड अर्जुन कपूर ने मुझसे कहा था कि अगर सैफ और मैं फिर से वेकेशन पर जाएंगे, तो यह हमारा 250वां हनीमून होगा.

Credit: Credit name

मैरिड एक्ट्रेस होकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने को लेकर करीना ने कहा था- मेरी सास को देखिए. उन्होंने शादी के बाद अपना बेस्ट वर्क किया है. वो मेरे लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं.

Credit: Credit name

सैफ अली खान संग अपने 5 साल के लिवइन रिलेशनशिप पर करीना ने कहा था- हमने एक साथ अपना घर खरीदा और इसे बनाया. साथ रहने से हमारे काम में कोई बदलाव नहीं आया. हम जिसके साथ चाहेंगे काम करेंगे. 

Credit: Credit name