19 DEC
Credit: Instagram
करीना कपूर अपने बेटों से बेशुमार प्यार करती हैं. छोटे बेटे जेह को चीयरअप करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है.
प्ले स्कूल में जेह को पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करते देख करीना और सैफ की खुशी का ठिकाना नहीं था.
कपल को हाल ही में बेटे जेह के स्कूल फंक्शन को अटेंड करते देखा गया. सैफ-करीना कैजुअल अटायर में नजर आए.
बड़े बेटे तैमूर को भी इवेंट में देखा गया. वायरल क्लिप में करीना जेह को परफॉर्म करता देख खुशी से फूले नहीं समा रही हैं.
जेह ने एलीफेंट कॉस्टूयम पहनी है. अपनी क्यूटनेस से वो इंप्रेस कर रहे हैं. स्टेज से मां और अपनी फैमिली को देख जेह हंसते हुए दिखे.
करीना ने भी बेटे की हौसला अफजाई में कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस भीड़ के बीच बेटे को हाथ हिलाकर चीयरअप करती दिखीं.
इस दौरान करीना के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल थीं. सैफ और तैमूर जेह के लिए तालियां बजाते नजर आए.
जेह की स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें स्पॉटलाइट में रखा. सैफ-करीना प्राउड पेरेंट्स की तरह बेटे को मोटिवेट करते दिखे.