8 DEC 2024
Credit: Instagram
करीना कपूर की 2003 में आई चमेली फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था, लेकिन ये भी कहा गया था कि एक्ट्रेस सेक्स अपील में पीछे रह गईं.
करीना ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि वो जबरदस्ती का सेंसेशनल बनाने के लिए कभी कोई भी इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगी.
करीना ने कहा था- जब ट्रेड वालों ने चमेली देखी, तो वो बोले, "अरे चमेली में थोड़ा सेक्स मिसिंग था.''
वो ये नहीं समझते कि प्यासा में वहीदा जी भी सेक्स सीन नहीं कर रही थीं. मुझे अफसोस है कि, आप राज कपूर की पोती से ऐसे सीन करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
करीना कपूर ने मल्लिका शेरावत की इस बात को भी क्रिटीसाइज किया था कि राज कपूर की हीरोइनें भी एक्सपोज करती थीं.
करीना बोलीं- उन्हें नहीं पता कि वो किस बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने खुद को हंसी का पार्ट बना लिया है. वो एक लीजेंड के बारे में बात कर रही हैं.
राज कपूर ने हमेशा एक महिला को खूबसूरती और टेस्ट के साथ पेश किया. ये मर्डर के मेकर्स की ओर से किया एक पब्लिसिटी स्टंट था.
ये बहुत बेकार और हास्यास्पद था. मैंने फिल्म देखी और कहा कि ये अच्छी है. मुझे बस लगा कि इसमें जरूरत से ज्यादा एक्सपोज किया गया है.
सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी चमेली फिल्म को आज भी आइकॉनिक माना जाता है. करीना फिल्म में सेक्स वर्कर का रोल निभा रही थीं.