17 JUNE
Credit: Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल हैं. अक्सर अपने कपल गोल्स से सबका ध्यान खींच लेते हैं.
दोनों ही एडवेंचर लवर हैं, जब भी मन किया अपना बैग पैक करते हैं और छुट्टियों पर निकल जाते हैं. अब कपल दोनों बेटों के साथ UK में वेकेशन मनाते नजर आये.
करीना ने फोटो शेयर कर अपने रोमांटिक डेट की झलक दिखाई. वो सैफ संग वॉक करतीं... खाती-पीती दिखीं.
पहली फोटो में दोनों कूल लुक में सेल्फी लेते नजर आये. करीना जहां पाउट करतीं खूब क्यूट लगीं वहीं सैफ पत्नी का साथ देते दिखे.
करीना घूमते वक्त खाने पीने से कोई परहेज नहीं करती है. फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने लजीज पिज्जा खाया है.
इसके बाद करीना ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जहां वो परछाईं में सैफ का हाथ थामे वॉक करती नजर आईं.
चौथी तस्वीर काफी रोमांटिक थी, जिसमें सैफ ने करीना का हाथ थामा हुआ था. एक्ट्रेस ने ''एकसाथ बेहतर'' स्टेटमेंट वाला रिस्टबैंड पहना हुआ था.
छुट्टियों के दौरान सैफ करीना के बेस्ट फोटोग्राफर हैं, ये तो इस तस्वीर से साफ हो जाता है. परछाई में फोटो क्लिक करते सैफ दिखते हैं.
अपनी डेट की झलक दिखाते हुए करीना ने लिखा- वो कपल जो साथ पिज्जा खाता है और दौड़ लगाता है. फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वहीं करिश्मा भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं और लिखा- क्या मैं भी पिज्जा ले सकती हूं.