28 NOV
Credit: Instagram
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन की शादी होने वाली है. हाल ही में फैमिली की मौजूदगी में कपल की रोका सेरेमनी हुई.
करीना, करिश्मा, रणबीर ने आदर को खूब पैंपर किया. उनकी होने वाला दुल्हन अलेखा आडवाणी का दिल खोलकर कपूर फैमिली में वेलकम किया.
सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की इंसाडइ फोटोज सामने आई हैं. इनमें रणबीर कपूर अपने भाई आदर की दुल्हन को टीका लगाते दिखे.
करीना ने होने वाली भाभी अलेखा की आरती उतारी. फोटो में करीना, आदर और अलेखा दिल खोलकर हंसते हुए दिखे.
करिश्मा ने रस्में निभाईं. अलेखा की आरती उतारी. तस्वीर में करिश्मा होने वाली दुल्हन के माथे पर टीका लगा रही हैं.
एक फोटो में आदर को उनके भाई अरमान ने अपने कंधे पर उठा रखा है. दोनों भाइयों का बॉन्ड जबरदस्त दिखा.
रोका सेरेमनी के बाद फैमिली पिक्चर क्लिक करना तो मस्ट है. करिश्मा ने होने वाले दूल्हा दुल्हन संग फोटोज क्लिक कराए.
नव्या नंदा नवेली भी यहां नजर आईं. सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड रोका सेरमनी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
अभी आदर और अलेखा ने शादी की डेट नहीं बताई है. फैंस दोनों को जल्द दूल्हा-दुल्हन बने देखना चाहते हैं.