4 बच्चों के पिता हैं सैफ, दूसरी शादी के बाद कैसे देते हैं टाइम, करीना को होती है जलन?

27 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के टॉप कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते और एक दूसरे के बारे में बात करने में कभी पीछे नहीं रहते.

सैफ रखते हैं बच्चों का ख्याल

करीना के पति होने के साथ-साथ सैफ अली खान चार बच्चों- सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह के पिता भी हैं. ऐसे में करीना ने बताया था कि अपने सभी बच्चों संग एक्टर का बॉन्ड कैसा है.

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 में करीना ने इसे लेकर बात की थी. करीना ने कहा था कि सैफ अपना वक्त बच्चों को देते हैं. इसे लेकर वो साफ बात भी करते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा था, 'वो कहते हैं कि मैं सारा के साथ बैठ रहा हूं. मैं अकेला हूं. मैं चिल करूंगा. मैं उसे अपना ये वक्त देना चाहता हूं. वो साथ में छुट्टियों पर जाते हैं.'

'और सैफ के लिए अपने सभी बच्चों को वक्त देना बहुत जरूरी है. इसे लेकर मैं वो सब नहीं सोचती जो दूसरे लोग सोचते हैं.' तस्वीरें भी बयां करती है कि सैफ का अपने बच्चों संग बॉन्ड कितना गहरा है.

सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. उन्होंने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. इस शादी से उन्हें बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हुए थे.

साल 2012 में सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर संग दूसरी शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे- तैमूर अली खान और जेह अली खान हुए.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सैफ अली खान की फिल्म 'देवरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके साथ उन्होंने तेलुगू सिनेमा में अपना डेब्यू किया है.