जब तैमूर को जन्म देने वाली थीं करीना, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर की रैंप वॉक, बोलीं- खास रहेगा

1 APRIL 2025

Credit: Instagram

करीना कपूर खान अपने लंबे करियर में कई बार रैंप वॉक कर चुकी हैं लेकिन तैमूर की प्रेग्नेंसी के दौरान की गई रैंपवॉक उनके लिए बेहद खास है.

करीना की याद

करीना ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के 25 साल पूरे होने पर वॉक किया, जहां वो न्यू एज मॉडर्न ब्राइड बनीं नजर आईं. 

इस इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया, और बताया कि अब तक कि उनकी सबसे फेवरेट वॉक कौन-सी थी. 

करीना बोलीं- पिछले कई सालों में ऐसे कई अनुभव हुए हैं, लेकिन तैमूर के साथ प्रेग्नेंट होने के दौरान की गई वॉक मेरी लिए हमेशा खास रहेगी. 

एक मां होने के नाते ये बहुत भावनात्मक है. मैं हर काम दिल से करती हूं. इसलिए, चाहे वो साइज 1 पर रैंप वॉक करना हो या अपने बेली में तैमूर के साथ रैंप वॉक करना हो. 

या फिर साइज 10 या 12, ये मेरे लिए कभी मायने नहीं रखता. जो मायने रखता था वो था मेरा दिल... और मेरा दिल मंच पर था. 

करीना ने आगे कहा कि मेरा दिल और मेरा आत्मविश्वास, हर उस डिजाइनर के साथ था जिसके लिए मैंने वॉक किया.

करीना ने अगस्त 2016 में डिजाइनर सब्यासाची के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान रैम्प वॉक किया था. इसी साल दिसंबर में एक्ट्रेस ने तैमूर को जन्म दिया था.