तैमूर का डांस देख खुशी से चहकीं करीना, कैमरे में किया रिकॉर्ड, सैफ ने बजाईं तालियां

20 DEC

Credit: Insta/Yogen shah

करीना कपूर के लाडले बेटे तैमूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्टारकिड ने लाइमलाइट लूटी.

तैमूर की परफॉर्मेंस

बेटे का एक्ट देखने के लिए करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर संग धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पहुंची थीं.

गुरुवार की रात स्कूल का एनुअल डे फंक्शन था. करीना-सैफ के बेटे तैमूर के डांस का वीडियो अब सामने आया है.

अपने ग्रुप के साथ तैमूर डांस कर रहे हैं. वो बेहद क्यूट दिख रहे हैं. बेटे को देख करीना की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बेटे के डांस को वो कैमरे में कैद करती दिखीं. एक्ट्रेस खुशी से चहकती हुई नजर आईं. वीडियो में वो तैमूर को हैंडवेव करती हैं.

एक्ट्रेस को अपने बेटे पर कितना गर्व महसूस हुआ ये करीना के रिएक्शन से साफ नजर आता है. कपल प्राउड पेरेंट्स की तरह खुश दिखा.

सैफ ने बेटे का एक्ट देखकर तालियां बजाईं. वहीं करीना के चेहरे की मुस्कान कम होने का नाम नहीं ले रही थी.

तैमूर का वीडियो देखने के बाद स्टारकिड की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है तैमूर भले ही बड़े हो गए लेकिन उनका चार्म बरकरार है.