जब दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं करीना, रोकनी पड़ी शूटिंग, आमिर से कहा था- मुझे रिप्लेस कर दो

7 MAR

Credit: Instagram

करीना कपूर खान दो बच्चों की मां हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान उन्हें सेकंड प्रेग्नेंसी की न्यूज मिली थी. 

करीना ने क्या कहा

करीना के मुताबिक, तब वो फिल्म की 50-60 प्रतिशत शूटिंग कर चुकी थीं. एक्ट्रेस ने बताया उनके प्रेग्नेंट होने पर आमिर ने कैसे रिएक्ट किया था.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बातचीत में करीना ने कहा कि कोविड के टाइम पर वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं. उन्हें नहीं पता था आमिर क्या कहेंगे.

वो कहती हैं- मैंने आमिर को फोन कर  न्यूज बताई और कहा अगर तुम मुझे रिप्लेस करना चाहते हो तो कर सकते हो. या फिर कुछ और कर सकते हो.

मैं एक मां हूं, मैं चाहती हूं मेरा दूसरा बच्चा हो. मैं सॉरी कहूं या क्या कुछ समझ नहीं आ रहा था. जवाब में आमिर ने कहा कि वो मेरे लिए खुश हैं.

''हम फिल्म करेंगे. साथ में फिल्म करेंगे. चाहे जो भी हो हम ये साथ में करेंगे. तुम अपना टाइम लो. हम तुम्हारा इंतजार करेंगे.''

करीना ने आमिर खान की तारीफ की. उन्होंने माना इंडस्ट्री में ऐसे लोग भी हैं जो आपके फैसलों और लाइफ में आगे बढ़ने की सोच को वैल्यू करते हैं.