12 MARCH
Credit: Instagram
करीना कपूर खान ने अपने करियर में कई सुपर डुपर हिट मूवीज कीं. लेकिन इंटीमेट सीन्स से वो हमेशा दूर रही हैं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने माना कि वो इन सीन्स को लेकर सहज नहीं हैं. उनके मुताबिक, भारतीय लोग अभी भी उतने खुले विचारों वाले नहीं हैं.
द डर्टी मैगजीन संग बातचीत में करीना बोलीं- मुझे लगता है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे सीन्स जरूरी नहीं हैं.
''मैं जानती हूं शायद इंटीमेट सीन्स पर्दे पर करने में सहज महसूस नहीं रहूंगी. मैंने इन्हें कभी नहीं किया है.''
''हमें इन्हें स्क्रीन पर दिखाने से पहले गंभीरता से विचार करना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए. हम अभी भी उतने खुले विचारों के नहीं हैं.''
करीना को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं. 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा ओटीटी और साउथ मूवीज का भी रुख कर रही हैं. उनकी अगली फिल्म मलयाली स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन संग है.