28 JULY
Credit: Instagram
जेह अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा अनंत अंबानी की शादी में बतौर गेस्ट शामिल हुई हैं, हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है.
कहा जाता है कि उन्हें सेलेब्स के बच्चों की देखभाल करने के लिए लाखों में फीस मिलती है, उन्होंने हाल ही में इसका खुलासा किया.
ललिता फिलहाल करीना-सैफ के छोटे लाडले जेह का ध्यान रखती हैं, उन्होंने बताया कि कपल का बिहेवियर कैसा है.
ललिला बोलीं- वो लोग इतने सिम्पल हैं, उनका ये मॉर्निंग रूटीन है कि सभी स्टाफ वही खाना खाएंगे, जो सैफ-करीना खाते हैं.
उनके घर में स्टाफ के लिए अलग से कोई खाना नहीं बनता है. वही खाना वही क्वालिटी. कितनी बार तो हमने साथ खाना खाया है.
जब ललिता से उनकी सैलरी पर पूछा गया कि क्या उन्हें 2.5 लाख मिलते हैं? तो वो खूब हंसीं फिर बताया कि ये सच नहीं.
ललिता ने कहा- ढाई लाख, काश ऐसा होता. आपके मुंह में घी शक्कर. ये सब एक अफवाह है.
इससे पहले करीना भी कह चुकी हैं कि उनके बच्चों के लिए ये रूल है कि वो नैनीज के साथ ही खाना खाएंगे. सैफ और मैं ऐसा ही पसंद करते हैं.
ललिता एक सेलेब्रिटी नैनी हैं. वो ईशा अंबानी, अनंत अंबानी के साथ तैमूर अली खान की भी केयर टेकर रह चुकी हैं.