करीना-सैफ के घर मना ईद का जश्न, जीजा कुणाल ने बनाई स्वीट डिश, खुश हुईं पत्नी सोहा

31 MAR 2025

Credit: Instagram

ईद का त्योहार है. इस मौके पर पटौदी खानदान में भी जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां पूरा परिवार साथ नजर आया.

पटौदी खानदान में जश्न

परिवार की खुशहाल तस्वीरें सोहा अली खान ने शेयर कर फैंस को ईदी दे दी. सभी चहकते नजर आए. 

ईद के मौके पर पटौदी खानदान के दामाद कुणाल खेमु ने स्पेशल स्वीट डिश सेवई बनाई. 

वहीं सोहा उन्हें सेवई बनाते देख बेहद प्राउड फील करती दिखीं. पति की हेल्प करते हुए उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. 

एक तस्वीर में सोहा-कुणाल के साथ सैफ अली खान, करीना कपूर और सबा अली खान भी पोज करते दिखे.

पटौदी परिवार में ईद के मौके पर अक्सर पूरा परिवार साथ नजर आता है. फोटोज शेयर कर सोहा ने लिखा- सेवई के बिना भी ईद होती है क्या?

सोहा की इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. लिख रहे हैं- इसे कहते हैं प्यार, धर्म कोई भी हो मन में इज्जत होनी चाहिए.

कई और यूजर्स ने सैफ-करीना समेत पूरे परिवार को ईद की ढेरों बधाई दी और लिखा कि ये फैमिली फोटोज कितनी अच्छी लगती हैं.