8 SEPT
Credit: Yogen Shah
करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के रॉयल कपल हैं. दोनों जहां जाते हैं लाइमलाइट लूट लेते हैं.
सैफ-करीना अंबानी के गणपति उत्सव में पहुंचे, जहां कपल का एलिगेंट और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला.
करीना ने रेड-गोल्डन कलर का भारी बॉर्डर वाला सूट पहना था, इसी के साथ हेवी इयर रिंग्स कैरी किए थे.
साथ ही गोल्डन क्लच कैरी किया था. करीना का एलिगेंट स्टाइल फैंस को खूब पसंद आया. कमेंट बॉक्स में हर कोई उनपर फिदा दिखा.
वहीं सैफ अली खान भी थोड़ा अलग अंदाज में दिखे. एक्टर ने करीना से मैच करते हुए धोती-कुर्ता कैरी किया था.
लेकिन उनकी धोती ने काफी लाइमलाइट लूटी. पेपर फोल्ड टाइप की इस धोती में सैफ एकदम नवाबी लुक दे रहे थे.
जहां सैफ ने पैप्स को नमस्ते किया वहीं करीना ने स्माइल दी और रिक्वेस्ट पर अकेले पोज किया.
कपल के प्रेजेंस की वजह फैंस को जैसे ट्रीट ही मिल गई. हर कोई उन पर फिदा नजर आया.