जवां दिखने के लिए करीना ने करवाया बोटॉक्स, 44 में झुर्रियों से हुईं परेशान? बोलीं- सैफ मुझे...

11 SEPT

Credit: Instagram

बॉलीवुड की डीवा एक्ट्रेस करीना कपूर हर लुक में कहर ढाती हैं. वो हर स्टाइल को फ्री स्पिरिट तरीके से कैरी करती हैं. 

करीना के प्यार में सैफ

करीना की इन्हीं अदाओं पर शायद सैफ अली खान आज भी फिदा है. एक्ट्रेस 44 साल की हैं, उन्होंने इतने सालों में अपने बदलते लुक्स और सैफ के प्यार पर बात की.

करीना ने बताया कि उन्हें बोटॉक्स की जरूरत नहीं है, क्योंकि सैफ उन्हें आज भी ऐसे ही पसंद करते हैं.  

करीना बोलीं- अपनी टीन्स में, मैं सिर्फ एक पंजाबी कपूर थी, बिना किसी चिंता के खाने और जिंदगी का मजा लेती थी. मैं अच्छा फील करने में बिलीव करती हूं.

उम्र ब्यूटी का एक हिस्सा है. ये झुर्रियों से लड़ने या यंग दिखने की कोशिश करने के बारे में नहीं है. ये आपकी उम्र को अपनाने और उससे प्यार करने के बारे में है. 

मैं 44 साल की हूं और मैंने कभी बेहतर महसूस नहीं किया. मुझे बोटॉक्स या किसी कॉस्मेटिक सर्जरी की जरूरत महसूस नहीं होती है. 

मेरे पति मुझे सेक्सी समझते हैं, मेरे दोस्त कहते हैं कि मैं वंडरफुल दिखती हूं, और मेरी फिल्में सक्सेसफुल हो रही हैं. मैं ऐसे किरदार निभाती हूं जो मेरी उम्र को दर्शाते हैं, और मुझे इस पर गर्व है.

किसी रोल के लिए साइज जीरो में जाने की कभी प्लानिंग नहीं की थी. ये बस कुछ ऐसा था जो मैंने किया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये इतना क्रेज पैदा करेगा. 

करीना ने आगे कहा- शुरू से ही मुझे भरोसा था कि मेरा टैलेंट और लगन मुझे काम दिलाता रहेगा. मैंने अपना ख्याल रखा, फिट रही और खुद का अपना बेस्ट वर्जन बनाया. 

वर्कफ्रंट पर करीना की बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्ट्रेस डिटेक्टिव के रोल में हैं.