चेहरे पर झुर्रियां छिपाने के लिए करीना ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी? बोलीं- 40 की उम्र में...

12 मार्च 2025 

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. मौका कोई भी हो करीना अपने फैशन स्टेटमेंट और ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीत ही लेती हैं.

करीना को पसंद हैं अपने रिंकल

क्रेडिट: @kareenakapoorkhan

डर्टी मैगजीन के लिए करीना ने हॉलीवुड एक्ट्रेस गिलियन एंडरसन संग बातचीत की. दोनों ने फिल्मों में रोल्स, सेक्स और एक्टर्स के रोल पाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने पर अपने विचार रखे.

क्रेडिट: @gilliana

सुंदरता, बढ़ती उम्र और एक्टर्स के कॉस्मेटिक प्रोसीजर करवाने को लेकर करीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये पर्सनल चॉइस की बात है. मुझे अपने चेहरे पर यहां-वहां लाइंस (रिंकल) पसंद हैं.'

क्रेडिट: @kareenakapoorkhan

'मैं किसी तरह 40 की उम्र में तब से ज्यादा खुश हूं जब मैं 20 की हुआ करती थी. मैं चाहती हूं चीजें नेचुरली हों. मैं अभी बूढ़ी नहीं हुई हूं और मैं अभी भी रॉक कर रही हूं.'

क्रेडिट: @kareenakapoorkhan

वहीं गिलियन एंडरसन ने कहा कि 90 के दशक के मुकाबले टीवी इंडस्ट्री में हर उम्र और साइज की महिलाओं के लिए ज्यादा मौके हैं. हालांकि फिल्मी दुनिया में अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्रेडिट: @gilliana

गिलियन ने ये भी कहा कि हॉलीवुड में अजीब रूल भी चल रहा है, जिसमें एक्टर्स को काम पाने के लिए खुद को एक तरह के फिजीक में ढालकर एक उम्र का दिखना पड़ता है. वहीं मीडिया उन्हें ट्रोल करने के लिए तैयार रहता है.

क्रेडिट: @gilliana

गिलियन को अपने नेटफ्लिक्स शो 'सेक्स एजुकेशन' के लिए जाना जाता है. करीना की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था.

क्रेडिट: @kareenakapoorkhan