'क्या मैं फेमस हूं?' करीना से बेटे तैमूर ने पूछा, एक्ट्रेस बोलीं- तुमने कुछ नहीं किया...

19 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. सैफ अली खान संग उनकी जोड़ी और उनके बच्चों तैमूर और जेह की भी बढ़िया फैन फॉलोइंग है.

करीना ने कही ये बात

तैमूर अली खान अपने जन्म के बाद से ही पैपराजी और फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. हमेशा ही उन्हें पैपराजी अपने कैमरा में कैद करती है. साथ ही उनकी फोटोज की डिमांड भी हाई रही है.

हालांकि सैफ अली खान और करीना कपूर अपने फेम का कम से कम असर दोनों बच्चों पर पड़ने देना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की है.

करीना को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में उनके नाम से एक फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है, जिसमें उनकी फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. 

ऐसे में करीना से पूछा गया कि क्या उनके बेटे तैमूर को उनके नाम से शुरू होने वाले फिल्म फेस्टिवल के बारे में पता है. एक्ट्रेस ने कहा, 'अभी वो इन चीजों के लिए बहुत छोटा है.'

'उसे पैपराजी की वजह से इसको लेकर आइडिया है. मुझे लगता है बस इसीलिए उसे पता है. वो कहता रहता है, 'वो हमारा पीछा क्यों कर रहे हैं? मैं फेमस हूं क्या?'

'मैं कहती हूं- नहीं, तुम फेमस नहीं हो. मैं फेमस हूं. तुम कुछ भी नहीं हो. तुमने कुछ नहीं किया है. वो कहता है- शायद एक दिन मैं भी कुछ करूंगा.'

करीना ने आगे कहा, 'लेकिन उसके दिमाग में अभी फिल्में नहीं हैं, फुटबॉल है. मैं उम्मीद करती हूं वो मेरी कुछ फिल्में देखेगा. जब वो फुटबॉल से थोड़ा दूर होगा. आपको पता है लड़के इस उम्र में कैसे होते हैं.'

करीना कपूर खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में देखा गया था. डायरेक्टर हंसल मेहता की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला.