PM मोदी से मिला कपूर खानदान, रणबीर ने जोड़े हाथ, सैफ की खास  बातचीत, देखें स्पेशल मोमेंट

11 DEC

Credit: Insgtagram

कपूर खानदान के लिए मंगलवार का दिन खास रहा. सबने दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

पीएम संग कपूर फैमिली

लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती पर रखे गए फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम को आमंत्रित किया. सबने पीएम संग मुलाकात की फोटोज शेयर की हैं.

तस्वीरों में करीना, सैफ, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणबीर, करिश्मा, बबीता, रिद्धिमा, अरमान जैन, अनीषा मल्होत्रा जैन, निखिल नंदा, आदर जैन, निताशा नंदा नजर आते हैं.

करीना कपूर-करिश्मा ने पीएम से अपने बच्चों के लिए ऑटोग्राफ मांगा. पीएम ने लेटर पर बच्चों के नाम लिखे, फिर अपने साइन किए.

पीएम ने कपूर फैमिली के सभी मेंबर्स से बातचीत की. रणबीर कपूर ने उनके सामने हाथ जोड़े. सैफ अली खान पीएम से मुलाकात के वक्त काफी हंबल लगे.

सैफ और पीएम की आपस में बात करते हुए करीना कपूर ने फोटो शेयर की है. कपूर फैमिली ने पीएम को इन मेमोरेबल मोमेंट्स के लिए शुक्रिया कहा है.

करीना ने पीएम से मुलाकात को गर्व का पल बताया. वो लिखती हैं- राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए आपका सपोर्ट, अटेंशन मिलना हमारे लिए मायने रखता है.

'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल'  13-15 दिसंबर को आयोजित होगा. खास मौके पर राज कपूर की 10 फिल्में, 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी.