20 DEC
Credit: Insta/Yogen shah
मुंबई के मशहूर धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को एनुअल डे फंक्शन था. प्रोग्राम में स्टारकिड्स ने परफॉर्म किया.
अपने बच्चों को स्टेज पर एक्ट करते देखने के लिए फिल्मी सेलेब्रिटीज भी नजर आए. सैफ अली खान-करीना कपूर की तरह शाहिद कपूर-मीरा राजपूत भी पहुंचे थे.
कभी एक्स कपल रहे करीना और शाहिद के बच्चे धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं. एनुअल प्रोग्राम में दोनों अपने बच्चों को चीयरअप करते दिखे.
इस बीच इंटरनेट पर शाहिद और करीना की फोटो वायरल हो रही है. तस्वीरों में एक्स कपल एक ही फ्रेम में बैठा हुआ नजर आया है.
स्कूल के ऑडिटोरियम में फंक्शन के दौरान शाहिद, करीना के एकदम पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे. इसलिए दोनों साथ में कैप्चर हो गए.
दोनों को साथ देख उनके फैंस क्रेजी हो गए हैं. यूजर्स के जहन में फिल्म 'जब वी मेट' के गीत और आदित्य की यादें ताजा हो गई हैं.
एक यूजर ने लिखा- बेबो और शाहिद एक ही फ्रेम में. दूसरे ने कहा- दोनों को एकसाथ इतने चिल मूड में देखना ट्रीट है.
किसी ने लिखा- गीत और आदित्य हमेशा से साथ में परफेक्ट लगते थे. शख्स ने कहा- गीत और आदित्य अलग-अलग पार्टनर के साथ अब अपने बच्चों को देख रहे हैं.
मालूम हो, सालों पहले करीना-शाहिद रिश्ते में थे. उनकी फिल्म 'जब वी मेट' आइकॉनिक मूवीज में शामिल है. दोनों का रिलेशन लंबा नहीं चल सका था.