3 SEPT 2024
Credit: Instagram
करीना कपूर के लाडले बेटे चर्चा में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर उनके छोटे बेटे जेह ने लाइमलाइट लूट ली है.
मंगलवार को एक्ट्रेस की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. करीना ने इंस्टा पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जाने से पहले की फोटोज शेयर की हैं.
जहां करीना को एक क्यूट फोटोग्राफर मिला है. ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस के छोटे बेटे जेह अली खान हैं.
ऑल ब्लैक पैंटसूट, ब्लैक शेड्स पहने करीना बॉस लेडी अवतार में हैं. वो फोटोशूट से पहले फाइनल टचअप ले रही हैं.
इसी दौरान उनका बेटा जेह वहां आता है और पूरी स्पॉटलाइट छीन लेता है. एक तस्वीर में जेह मां की फोटो क्लिक करता दिखा.
छोटे नवाब जेह जिस परफेक्शन के साथ मां की फोटो क्लिक कर रहे हैं. ये देख आपका दिन बन जाएगा. जेह काफी क्यूट लगे.
करीना बॉस लेडी अवतार में सुपर स्टनिंग लगीं. यैलो टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में जेह की मासूमियत देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
घर पर करीना फोटोशूट करा रही हैं. उनके पीछे-पीछे जेह भी जाते दिखे. मां-बेटे का ये बॉन्ड सबसे निराला है.
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- मम्मा को काम पर जाना है. आप सबसे 13 सितंबर को सिनेमाघरों में मिलती हूं.