'लग्जरी पैसों से नहीं मिलती', ट्रोल हुईं करीना, यूजर्स ने याद दिलाया पटौदी पैलेस-महंगे ट्रिप

30 Aug 2024

Credit: Instagram

करीना कपूर खान बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वो पटौदी घराने की बहू और कपूर खानदान की बेटी हैं.

ट्रोल हुईं करीना कपूर

लग्जरी लाइफ उन्होंने बचपन देखी हैं. लेकिन इसी लग्जरी पर ज्ञान देकर वो सोशल मीडिया पर अब ट्रोल हो रही हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक्टर Clint Eastwood का कोट शेयर किया था. जिसमें बताया गया कि लग्जरी पैसों से नहीं मिलती, बल्कि छोटी-छोटी खुशियों से मिलती है.

बस फिर क्या था इस स्टेटमेंट के लिए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कईयों को एक्ट्रेस का पोस्ट मजाक जैसा लगा है.

करीना के शेयर किए कोट में लिखा है- घड़ियों या ब्रैसलेट, मैंशन या सेलबोट में लग्जरी मत ढूंढो. लग्जरी हंसी और दोस्ती है.

लग्जरी गले लगना, किस करना है. स्टोर्स या गिफ्ट्स में इसे ना ढूंढे, पार्टी या इवेंट्स में भी नहीं. जिनसे आप प्यार करते हैं वो लग्जरी है.

उनका आपकी इज्जत करना, पेरेंट्स संग रहना, पोते-पोतियों संग खेलना लग्जरी है. लग्जरी वो छोटी चीजें हैं जिन्हें पैसों से खरीदा नहीं जा सकता.

ट्रोल्स ने करीना को तुरंत निशाने पर लिया. एक यूजर ने लिखा- इस महिला के पास पटौदी पैलेस है, ये हर साल Gstaad छुट्टियां मनाने जाती है, ये विडंबना है.

दूसरे ने कहा- ये लोग अपने खुद के बबल में रहते हैं. ये भी एक लग्जरी है. ये पैसा ही आपको ऐसी बातें करने की लग्जरी दे रहा है.

यूजर्स का कहना है खुद करीना हर नए साल पर स्विटरलैंड जाती हैं. महंगे बैग्स फ्लॉन्ट करती हैं और दूसरों को ज्ञान दे रहीं कि लग्जरी जरूरी नहीं है.

हेटर्स पर करीना का फिलहाल रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट पर 13 सितंबर को उनकी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' रिलीज हो रही है.