घायल सैफ को अकेले जाना पड़ा अस्पताल, करीना क्यों चली गई थीं करिश्मा के घर?

10 Feb 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. खून से लथपथ सैफ को उनका 8 साल का बेटा तैमूर अस्पताल लेकर गया था. 

सैफ ने खोले राज

जख्मी हालत में छोटे बच्चे संग अस्पताल जाने पर लोगों ने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर पर काफी सवाल उठाए थे. लोग ये जानना चाहते थे कि आखिर करीना हमले की रात क्या कर रही थीं और वो पति को अस्पताल लेकर क्यों नहीं गईं? 

सैफ अली खान ने अब पहली बार अपने ऊपर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि करीना का क्या रिएक्शन था और वो उनके साथ अस्पताल क्यों नहीं गई थीं. 

दिल्ली टाइम्स संग बातचीत में सैफ बोले- करीना चिल्ला रही थीं कि रिक्शा, कैब या कुछ भी मिल जाए. मैंने कहा- मुझे दर्द महसूस हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. 

'तब करीना ने मुझसे कहा- आप हॉस्पिटल जाओ और मैं अपनी बहन (करिश्मा) के घर जाती हूं. वो लगातार कॉल कर रही थीं, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया.'

सैफ ने आगे बताया- हमले से पहले करीना उस रात डिनर पर बाहर गई थी. मुझे अगली सुबह कुछ काम था. इसलिए मैं घर में था. 

'करीना जब डिनर से वापस आईं तो हम बातचीत करके सोने चले गए थे. कुछ देर बाद हाउसहेल्प आकर कहने लगी कि घर में कोई घुस गया है. '

'जेह के कमरे में एक शख्स हाथ में चाकू लिए खड़ा था वो पैसों की मांग कर रहा था. उस वक्त करीब रात के 2 बजे थे. एकदम सही टाइम याद नहीं, लेकिन देर रात हो चुकी थी.' 

'जब मैंने जेह के कमरे में जाकर देखा तो वो शख्स जेह के बेड पर दोनों हाथों में हेक्सा ब्लेड (बारीक आरी) लेकर खड़ा था. उसने मास्क पहना हुआ था.'

'मैंने भागकर उसे दबोच लिया था फिर हमारे बीच हाथापाई हुई. वो मेरी पीठ पर पूरी ताकत से मार रहा था. इसी बीच करीना जेह को लेकर तैमूर के रूम में चली गई थीं. मुझे याद है करीना चिल्ला रही थीं- बच्चे को बाहर निकालो.' 

'मैं हमलावर से लगातार लड़ रहा था, लेकिन फिर कुछ देर बाद मैं हैंडल नहीं कर पाया, क्योंकि वो दो चाकू से हमला कर रहा था.'

'और यही तैमूर ने देखा- मैं खून से लथपथ था और घर का दूसरा हाउसहेल्प हरी, दो तलवारें पकड़े हुए था. हमने कहा - 'चलो इसे पकड़ते हैं' पर करीना ने कहा- 'नहीं, बाहर निकलते हैं, क्योंकि हमें तुम्हें अस्पताल ले जाना है.'

करीना ने आगे कहा था- मुझे जेह को यहां से बाहर निकालना है, क्योंकि मुझे लगता है कि घुसपैठिया अभी भी आसपास है, उसके साथ और भी लोग हो सकते हैं. तो फिर हम सब नीचे चले गए. करीना रिक्शा या कैब के लिए चिल्ला रही थीं.