करीना संग इंटीमेट सीन करने में शरमाए अभिषेक बच्चन, क्यों बोले- तुमने मुझे बर्बाद किया?

6 Aug

Credit: Social Media

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बड़ी हिट हुई थी. 

करीना से क्यों नाराज थे अभिषेक

फिल्म में अभिषेक और करीना के इंटीमेट सीन्स भी थे. लेकिन अभिषेक संग रोमांटिक सीन करने पर करीना काफी झिझक रही थीं, क्योंकि अभिषेक को वो भाई की तरह मानती थीं.

सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अभिषेक और करीना ने अपने रोमांटिक सीन पर बात की थी. अभिषेक ने बताया था कि उस सीन की वजह से वो करीना से नाराज हो गए थे.  

अभिषेक ने शो में मजाकिया अंदाज में करीना से कहा था- उस सीन में मुझे बर्बाद करने के लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा.  

मुझे याद है कि सबसे पहले तुमने मुझसे ये कहा था कि एबी ये हमारा साथ में पहला रोमांटिक सीन है. मैं कैसे तुमसे प्यार कर सकती हूं? तुम तो मेरे भाई की तरह हो. 

दरअसल, एक समय पर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर शादी करने वाले थे, जिसकी वजह से करीना, अभिषेक को अपना भाई मानने लगी थीं. हालांकि, रिश्ता टूटने के बाद उनकी इक्वेशन भी बदल गई थी. 

राजीव मसंद संग पुराने इंटरव्यू में करीना ने कहा था- अभिषेक के साथ मैंने अपनी लाइफ का पहला शॉट दिया था. उनकी मेरे दिल में काफी स्पेशल जगह है, जो कोई दूसरा नहीं ले सकता. 

अगर कभी वो मेरे साथ फिल्म करने से मना करते हैं तो मैं इस बात को समझूंगी, क्योंकि मैं जानती हूं कि अब हमारे बीच पहले जैसा कंफर्ट लेवल नहीं रहा. हमें इसकी इज्जत करनी चाहिए.