29 साल की हुईं सारा अली खान, करीना ने भिजवाया कद्दू, चकराए फैंस

12 AUG

Credit: Instagram

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान आज यानी 12 अगस्त को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

करीना का स्पेशल गिफ्ट

इस खास मौके पर उन्हें करीना कपूर ने भी विश किया और एक स्पेशल फोटो शेयर कर मैसेज भी लिखा. 

करीना ने सैफ के साथ सारा की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जहां दोनों डॉन पोज देते दिखे. 

इसके साथ करीना ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा, तुम्हें मेरी ओर से खूब सारा प्यार और कद्दू की सब्जी भेज रही हूं. 

करीना का ये स्पेशल गिफ्ट वाला पोस्ट वायरल हो रहा है. हर कोई उनका गिफ्ट देखकर सोच में पड़ गया है.

सारा कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उन्हें कद्दू की सब्जी कितनी पसंद है. इसलिए करीना भी इसका जिक्र किया. 

करीना और सारा दोस्तों जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा बचपन से करीना की फैन रही हैं. 

वो बेहद खुश हुई थीं जब उन्हें पता चला था कि पापा सैफ करीना से शादी कर रहे हैं. उन्हें K3G से करीना का पू कैरेक्टर बेहद पसंद है.

बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही मेट्रो इन दिनों और स्काई फोर्स में नजर आएंगी. उनकी आखिरी रिलीज मर्डर मुबारक थी.