10 NOV
Credit: Social Media
इंतजार खत्म हुआ...हम फिर से आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरी...
फैशन क्वीन करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में करीना बिकिनी में जलवे बिखेरती दिखीं. करीना के बिकिनी लुक पर फैंस दिल हार बैठे.
करीना के वेकेशन फोटोज में सैफ अली खान भी शर्टलेस लुक में दिखाई दिए. सैफ ने अपनी बॉडी भी फ्लॉन्ट की.
एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान खान ने हाल ही में शादी करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया. शादी के बाद सना ने पति संग पहला उमराह किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं. कपल ने एक फोटो शेयर कर नन्हे मेहमान के आने की गुड न्यूज दी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा 6 नवंबर को 2 साल की हो गईं. राहा के बर्थडे पर कपल ने ग्रैंड जंगल पार्टी होस्ट की थी. पार्टी से कई इनसाइड तस्वीरें वायरल हुईं.
34 साल की एक्ट्रेस राम्या पांडियन ने हाल ही में योग गुरु और लाइफ कोच संग शादी रचाई है. उन्होंने ऋषिकेश में गंगा नदी किनारे सात फेरे लिए.
कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दुल्हन-दूल्हा के जोड़े में दोनों बेहद शानदार लगे.
बेटे अरहान खान के 22वें बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने अपने लाडले संग कई एडोरेबल तस्वीरें शेयर कीं. बेटे संग मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गईं.