25 NOV 2024
Credit: Instagram
करीना कपूर-करिश्मा कपूर के लाडले भाई आदर जैन का हाल ही में गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से रोका हुआ. दोनों ही सेरेमनी में खूब फन करती दिखीं.
आदर-आलेखा की रोका सेरेमनी में पूरा खानदान शामिल हुआ, जिसकी फोटोज खूब वायरल हुईं, लेकिन अब एक वीडियो सामने आई है. जहां कपल रोमांटिक होते दिखे.
ये वीडियो रोका सेरेमनी से पहले का है, जहां आदर अपनी होने वाली पत्नी को देख अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाए.
आलेखा आइवरी पर्ल आउटफिट में तैयार होकर फुल मेकअप में पहली बार रोका सेरेमनी से पहले आदर से मिलीं.
आदर ने एंट्री करते ही आलेखा की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए और कहा देखो कितनी खूबसूरत लग रही है, मेरा प्यार.
आदर ने आलेखा को गले लगाया और गालों पर किस करते हुए उन्हें खूब कॉम्प्लिमेंट दिया. आदर ने कहा- मुझे तुम्हारा आउटफिट बहुत पसंद आया.
आदर इस कदर आलेखा की खूबसूरती में खोए कि टकटकी लगाकर उन्हें निहारते ही नजर आए. ये वीडियो फैंस को बेहद प्यारा लग रहा है.
बता दें, आदर-आलेखा की शादी की डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन खबर है कि रोका के बाद कपल शादी में ज्यादा देर नहीं करेगा.
आदर-आलेखा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, आदर ने समंदर किनारे आलेखा को ड्रीमी वेडिंग प्रपोजल दिया था.