कपूर खानदान के बेटे का रोका, जश्न में डूबीं करीना-करिश्मा, अमिताभ की नातिन ने लूटी लाइमलाइट 

25 Nov 2024

Credit: Social Media

करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर और कपूर खानदान के लाडले आदर जैन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बीते दिन आदर जैन की गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी संग रोका सेरेमनी हुई. 

कपूर खानदान में जश्न

आदर-आलेखा की रोका सेरेमनी में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया. 

सोशल मीडिया पर फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आदर जैन की रोका सेरेमनी में कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा जश्न में डूबी नजर आईं. 

करीना और करिश्मा ने अपनी होने वाली भाभी आलेखा संग भी कई पोज दिए. भाभी संग दोनों का बॉन्ड देखते ही बनता है. 

करीना और करिश्मा कपूर पूरे कपूर खानदान के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल से अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों भाई की शादी से कितना ज्यादा खुश हैं. 

आदर जैन के रोका फंक्शन में कपूर परिवार के साथ अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी नजर आईं.

भाई के जश्न में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू संग पहुंचे. ऑल ब्लैक सूट में रणबीर सुपर हैंडसम लगे, जबकि पिंक सूट में नीतू कपूर भी छा गईं. 

होने वाले दूल्हा-दुल्हन की बात करें तो दोनों व्हाइट आउटफिट में एक दूसरे संग ट्विनिंग करते नजर आए. 

व्हाइट इंडोवेस्टर्न में आदर जैन काफी जंच रहे हैं. उनकी होने वाली दुल्हनिया भी व्हाइट फिश-कट लहंगा-चोली में गॉर्जियस लगीं. 

आदर और आलेखा ने एक साथ पैप्स को पोज भी दिए. दोनों एक दूजे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. फैंस को अब उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.