रियलिटी शो में रोईं करिश्मा, किसकी याद में छलके आंसू? बोलीं- कुछ कर भी पाऊंगी...

13 DEC

Credit: Instagram

इंडियन सिनेमा के शोमैन राज कपूर को रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में स्पेशल ट्रिब्यूट दी जाएगी.

क्यों रो पड़ीं करिश्मा

इस खास एपिसोड में गेस्ट होंगी टैलेंटेड करिश्मा कपूर. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस इमोशनल होती दिखीं.

शो में राज कपूर की 100वी जयंती को सेलिब्रेट किया जाएगा. सभी कंटेस्टेंट्स लेजेंडरी एक्टर के फेमस गानों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

कंटेस्टेंट का गाना सुनकर करिश्मा कपूर रोने लगीं. वो स्टैंडिंग ओवेशन देकर कहती हैं- सॉरी मैं भावुक हो रही हूं.

जब छोटी थी, मैं भी सोचती थी, क्या मैं कुछ कर पाऊंगी, मेरे दादाजी इतने टैलेंटेड हैं. थैंक्यू आपने मुझे एक छोटा मौका दिया, ये बताया कि राज कपूर की पोती होना कितना सम्माननीय है.

कपूर परिवार पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी से मिला था. उन्होंने पीएम को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट किया था.

13-15 दिसंबर को ये फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज कपूर की 10 फिल्मों को 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.

13 दिसंबर को मुंबई में राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए बड़ा इवेंट रखा गया है. यहां हिंदी सिनेमा के नामी कलाकार शिरकत करेंगे.