करीना को देख इमोशनल हुईं करिश्मा, छलके आंसू, बोलीं- मेरी बेटी...

5 Sept 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा करिश्मा कपूर इन दिनों टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' में बतौर जज नजर आ रही हैं.

इमोशनल हुईं करीना

इस हफ्ते शो पर करिश्मा कपूर स्पेशल सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स उन्हें स्पेशल परफॉर्मेंस डेडिकेट करते दिखेंगे.

वहीं करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर ने भी उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए सरप्राइज किया.

वो कहती हैं- दुनिया के लिए करिश्मा एक आइकन हैं. वो 90 के दशक की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार रही हैं. वो मेरी बहन और मेरी मां है.

'इससे भी बड़ी चीज ये है कि वो बेस्टफ्रेंड है. मेरी नजरों में मैं करिश्मा कपूर की वजह से करीना कपूर बन पाई हूं. मैं उन्हें इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर देखकर खुश हूं.'

करीना का मैसेज देखकर करिश्मा इमोशनल हो जाती हैं. वो कहती हैं कि 'बेबो मेरे लिए मेरी बेटी है. मैं बता नहीं सकती कि उसे सक्सेसफुल देखकर मैं कितना खुश हूं.'

'मुझे नहीं पता कि मैं अपनी फीलिंग्स को कैसे बयां करूं, लेकिन बस उसके लिए मां वाली फीलिंग आती है.' करीना और करिश्मा का ये प्यार इनके चाहने वालों का दिल छू गया है.