3 OCT
Credit: Instagram
डांस शो इंडियाज गॉट टैलेंट के अपकमिंग एपिसोड में फिल्ममेकर साजिद खान एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने शो में आएंगे.
इस वीकेंड बेस्ट की अदला-बदली पर थीम रखी गई है. डांस शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट Nextion का प्रोमो वीडियो सामने आया है.
उन्होंने स्टेज पर सेंसुअस डांस किया. जिसे देखकर साजिद खान वाह-वाह करते हुए नजर आए.
लेकिन करिश्मा को Nextion का ये परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. एक्ट्रेस ने साफ कहा उन्हें डांस पसंद नहीं आया.
वो कहती हैं- ये तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. फिर ऐसा कुछ होता है करिश्मा गुस्से में वॉकआउट कर जाती हैं.
करिश्मा को मनाने की साजिद काफी कोशिश करते हैं, लेकिन गुस्से में एक्ट्रेस बात नहीं सुनतीं और चली जाती हैं.
Nextion जज करिश्मा कपूर को अपसेट देख दुखी नजर आए. बाकी के जज भी एक्ट्रेस को यूं शो छोड़कर जाता देख हैरान हुए.
अब करिश्मा ने ये सब Nextion को टीज करने के लिए किया. या सच में उन्हें कोई बात बुरी लगी, एपिसोड ऑनएयर होने पर मालूम पड़ेगा.
वैसे सभी जानते हैं Nextion एक्ट्रेस के फेवरेट हैं. करिश्मा को उनका हर एक्ट कमाल लगता है. वो कंटेस्टेंट की कई दफा तारीफ कर चुकी हैं.