24 Feb 2025
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन की शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी में पूरा कपूर परिवार खास अंदाज में नजर आया.
आदर जैन करीना-करिश्मा की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं. आदर जैन ने हाल ही में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी संग सात फेरे लिए.
करिश्मा ने अब शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो काफी एंजॉय करती नजर आईं. वो ठुमके लगाती दिखीं.
अपने भाई के शादी में करिश्मा कपूर महफिल लूटती नजर आईं. मानना पड़ेगा आज भी उनका जलवा बरकरार है. वो अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत ले गईं.
छोटे भाई आदर की शादी में करिश्मा कपूर लाइट गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में सुपरस्टनिंग लगींं.
साड़ी संग करिश्मा ने गले में चोकर मैच किया था. उन्होंने अपना लुक मैचिंग क्लच से कंप्लीट किया था.
एक फोटो में करिश्मा भाई आदर और भाभी आलेखा के साथ कैंडीड पोज देती दिखीं. ये खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.