4 OCT
Credit: Instagram
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस शो के जज हैं.
अपकमिंग एपिसोड में डांस की इस जर्नी को एंजॉय करने सेट पर आने वाले हैं राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी.
दोनों अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को प्रमोट करते दिखेंगे. राजकुमार-तृप्ति ने शो में काफी फन किया.
कंटेस्टेंट वैष्णवी शेखावत की रोंगटे खड़े करने वाली डरावनी परफॉर्मेंस ने सेट पर हर किसी को हैरान किया. करिश्मा की तो चीखें निकल रही थीं.
शो का नया प्रोमो आया है जिसमें वैष्णवी का एक्ट देख सबके होश उड़ गए. उनका डांस, एक्सप्रेशन, मेकअप सब ऑन पॉइंट था.
पूरी परफॉर्मेंस के दौरान करिश्मा का चीखना चिल्लाना बंद नहीं हुआ. वैष्णवी का डांस देख वो डरी सहमी दिखाई दीं.
कैमरे पर करिश्मा का चीखना चिल्लाना देख फैंस उनसे रिलेट कर पा रहे हैं. क्योंकि वैष्णवी ने दिया ही इतने कमाल का परफॉर्मेंस है. सब हैरान हैं.
राजुकमार राव ने वैष्णवी को बड़ा कॉम्पिलिमेंट दिया. उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हीरोइनों की वॉट लगा सकती हैं.
डांस शो को कंटेस्टेंट्स की उम्दा परफॉर्मेंस की वजह से काफी हाईप मिल रहा है. वीकेंड एपिसोड में साजिद खान भी शो में आकर धूम मचाएंगे.