9 July 2024
Credit: Social Media
करिश्मा कपूर 90 के दशक की बॉलीवुड की सबसे हिट और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने फिल्मी पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को दीवाना किया है.
रोमांस, कॉमेडी से लेकर संस्कारी और तेज तर्रार लड़की के किरदार में भी वो खूब जमीं. आज भी इंडस्ट्री में करिश्मा का बड़ा नाम है.
करिश्मा ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से डेब्यू किया था. सालों के करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें राजा बाबू, अंदाज अपना अपना, राजा हिंदुस्तानी शामिल हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया के साथ करिश्मा ने टीवी पर भी खूब राज किया है. साल 2003 में उन्होंने शो Karishma – The Miracles of Destiny से टीवी पर डेब्यू किया था.
इस शो में करिश्मा डबल रोल में दिखी थीं. छोटी उम्र में उन्होंने बूढ़ी दादी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस को बूढ़ी दादी के गेटअप में देख हर कोई दंग रह गया था.
छोटे पर्दे पर करिश्मा कई रियलिटी शोज को भी जज कर चुकी हैं. उन्होंने नच बलिए 4 जज किया था. डांस इंडिया डांस 7 और सुपर डांसर चैप्टर 4 में वो गेस्ट जज रही थीं.
करिश्मा ने अब एक बार फिर जज की कुर्सी संभाल ली है. बॉलीवुड की डीवा इंडियाज बेस्ट डांसर 4 शो को जज करती दिखेंगी.
ये शो 13 जुलाई से शुरू हो रहा है. शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें करिश्मा कपूर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.