23 Aug 2024
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं.
करिश्मा की मौजदूगी ने शो में चार चांद लगा दिए हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस इमोशनल होती दिखीं.
पूरा सिलसिला निखिल और आशुतोष की परफॉर्मेंस से शुरू हुआ. अपकमिंग एपिसोड में निखिल और आशुतोष की जोड़ी हिंदी फिल्म के लीजेंड एक्टर राज कपूर को परफॉर्मेंस डेडिकेट करेंगे.
निखिल-आशुतोष ने राज कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग 'जीना यहां' पर डांस करना शुरू किया. दोनों की परफॉर्मेंस देखकर करिश्मा इमोशनल हो जाती हैं.
डांस एक्ट देखकर करिश्मा इतनी इमोशनल हो गईं कि उनका गला भर आया. वो कहती हैं कि 'मेरे दादाजी बहुत-बहुत खुश होते, अगर वो ये देखते.'
इसके बाद वो अपनी चेयर से खड़े होकर तालियां बजाने लगती हैं. करिश्मा की नम आंखें बता रही हैं कि वो अपने दादाजी के कितनी क्लोज थीं.
डांस शो का प्रोमो फैन्स को भी इमोशनल कर गया है. हर कोई इंडियाज बेस्ट डांसर का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड है.