19 साल की है करिश्मा कपूर की बेटी, मेकओवर देख फैन्स के उड़े होश, इतना बदला लुक

10 Jan

Credit: Samaira Kapoor

90 के दशक में अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने वालीं करिश्मा कपूर दो बच्चों की मां हैं. हालांकि, ये सिंगल मदर हैं. पति से तलाक ले चुकी हैं.

इतनी बदल गई करिश्मा की बेटी

करिश्मा की बेटी बड़ी है और बेटा छोटा. बेटी समायरा कपूर हैं जो 19 साल की हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही समायरा की तस्वीरें छाई रहती हैं.

हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है जो समायरा के 18वें बर्थडे की है. इसमें वो मां करिश्मा के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. चेहरे पर स्माइल है और दोनों काफी खुश दिख रहे हैं. 

समायरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. चश्मा नहीं लगाया हुआ है. ब्लैक हाफ स्लीव्स टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है. इसके अलावा एक फोटो और वायरल हो रही है.

इस फोटो में समायरा मिरर सेल्फी ले रही हैं. समायरा का मेकओवर फैन्स को काफी इम्प्रेस कर रहा है. कुछ इन्हें देखकर हैरान भी हो रहे हैं. 

बीते सालों में समायरा का लुक पूरी तरह बदला है. वो टीनेज में भले ही हों, लेकिन जितनी खूबसूरत मां करिश्मा अपने जमाने में थीं, उनसे कहीं ज्यादा समायरा नजर आ रही हैं.

मां करिश्मा को लुक्स में कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. बात दें कि समायरा अभी तो पढ़ाई कर रही हैं. मां करिश्मा की तरह एक्टिंग फील्ड में आएंगी या नहीं, ये वक्त बताएगा.