21 FEB 2025
Credit: Yogen Shah/ Instagram
आदर जैन और अलेखा आडवाणी के प्री-वेडिंग फंक्शन में फिल्म मेकर करण जौहर के साथ फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी को देख यूजर्स चौंक गए.
क्योंकि नंदिता का कपूर खानदान से अलग ही कनेक्शन है. सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं.
ये देख यूजर्स इनके बारे में जानने को बेकरार हो रहे हैं. दरअसल, नंदिता और करिश्मा का गहरा नाता है.
दोनों दोस्त तो हैं ही, साथ ही नंदिता करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की एक्स-वाइफ भी हैं.
1970 में जन्मीं नंदिता ने संजय से 1996 में शादी की थी. हालांकि ये रिश्ता चल नहीं पाया और दोनों ने 4 साल में ही तलाक ले लिया.
इसके तीन साल बाद संजय ने करिश्मा से शादी की थी. हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. एक्स-कपल के दो बच्चे हैं- समायरा और किआन.
रिपोर्ट्स कहती हैं कि नंदिता रणबीर कपूर को भी डेट कर चुकी हैं. रणबीर तब इंडस्ट्री में नए-नए लॉन्च हुए थे.
वहीं नंदिता एक्टर-प्रोडयूसर डीनो मोरिया संग भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. हालांकि यहां भी मामला आगे नहीं बढ़ पाया.
इसके बाद नंदिता एक्टर विद्युत जामवाल के करीब आई थीं. दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन फिर ये रिश्ता भी टूट गया.