जज बन घबराईं करिश्मा, करीना ने किए सवाल- तैयार हो? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे पता है...

28 JULY

Credit: Instagram

करिश्मा कपूर फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस 90s की फेवरेट एक्ट्रेस हैं. लेकिन अब उन्होंने रिएलिटी शो में जज की कुर्सी पकड़ ली है. 

एक्ट्रेस से जज बनीं करिश्मा

करिश्मा पहली बार डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को जज कर रही हैं. इसे करने से पहले वो घबराई भी थीं, क्योंकि ये एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है. 

करिश्मा ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने इसे करने का सोचा तब करीना ने उनसे कई सवाल किए. 

करिश्मा बोलीं- करीना ने मुझसे पूछा, "क्या तुम रेडी हो ना? तैयारी की है ना? ये बहुत मुश्किल है. मैंने कहा हां मुझे पता है लेकिन मुझे अलग-अलग चीजें करना पसंद है.

अलग-अलग कन्सेप्ट्स को आजमाना. ये सही समय था, मैं एक शो को जज करने के लिए तैयार थी. टेलीविजन पर करीना एक जज रही हैं. 

सबसे जरूरी बात ये है कि आप अपने जैसे बने रहें और हमेशा सच बोलें. जैसे हम अपने पूरे करियर में बहनों के रूप में एक दूसरे के लिए डेडीकेटेड हैं.  

इसी के साथ करिश्मा ने कहा- कंटेस्टेंट्स को जज करना आसान नहीं है, ये लोग बहुत टैलेंटेड हैं. आज की जेनरेशन जो भी करती है इतना एनर्जेटिक होता है कि जज करना मुश्किल है.

मेरे लिए चैलेंज है कि मैं बहुत भावुक हो जाती हूं, लेकिन मुझे असल में अपना ध्यान फोकस्ड रखना है और बाकी चीजों से बिना परेशान हुए फैसला लेना है.

करिश्मा बोलीं- पहले मैं एक गेस्ट के तौर पर रिएलिटी शोज का हिस्सा बनती थी, लेकिन अब एक जज के तौर पर शामिल होना बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है.