15 JAN
Credit: Instagram
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आदर ने हाल ही में गोवा में अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी संग क्रिश्चियन वेडिंग की.
आदर और अलेखा की क्रिश्चियन वेडिंग में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त, रिश्तेदार ही शामिल हुए.
Credit: Credit name
आदर, अलेखा की ड्रीम वेडिंग के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हैं. शादी में दोनों एक दूजे पर प्यार लुटाते दिखे.
Credit: Credit name
एक वीडियो में आदर क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नई नवेली दुल्हनिया को स्टेज पर लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Credit name
दुल्हनिया संग रोमांटिक होते हुए आदर ने अलेखा की तारीफ में कहा कि वो पिछले 20 सालों से उनकी बेस्ट फ्रेंड और अब वो उनकी पत्नी बन चुकी हैं.
Credit: Credit name
आदर सभी घरवालों के सामने दुल्हनिया संग रोमांटिक होते दिखे. इस दौरान आदर की बड़ी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भाई-भाभी का वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आईं.
Credit: Credit name
करिश्मा को भाई-भाभी के रोमांटिक मोमेंट को कैमरों में कैद करता देख फैंस भी काफी इंप्रेस हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि बहन हो तो करिश्मा जैसी सपोर्टिव.
Credit: Credit name
हालांकि, भाई आदर की क्रिश्चिन वेडिंग में करीना और उनका परिवार नजर नहीं आया. आलिया और रणबीर भी फंक्शन से मिसिंग दिखे.
Credit: Credit name
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2024 में आदर और अलेखा की रोका सेरेमनी हुई थी, जिसमें पूरा कपूर खानदान साथ जश्न मनाता दिखा था.
Credit: Credit name