सैफ को गुपचुप डेट कर रही थीं करीना, सुनकर करिश्मा के उड़ गए थे होश, बोलीं- वो तो मेरा दोस्त...

13 OCT

Credit: Social Media

कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा कपूर फैंस के दिलों पर राज करती हैं. करीना और करिश्मा ने अब कपिल शर्मा के शो में अपने खास अंदाज से धमाल मचा दिया.

सैफ-करीना की लव स्टोरी

कपिल के शो में करीना-करिश्मा ने कपूर लीगेसी, फैमिली बॉन्ड, लव और मैरिड लाइफ पर भी बात की.

शो में करीना ने सैफ संग अपनी लव स्टोरी पर भी बात की. वहीं, करिश्मा ने खुलासा किया कि करीना और सैफ के रिश्ते के बारे में उन्हें पहली बार लंदन में पता चला था. दोनों के अफेयर के बारे में जानकर वो हैरान रह गई थीं. 

करिश्मा बोलीं- रिश्ते के बारे में बताने से पहले करीना ने मुझे किसी जगह आराम से बैठने को कहा. मुझे समझ नहीं आया कि इसकी क्या जरूरत थी. लेकिन फिर मैं लंदन के एक स्टोर में सोफे पर बैठ गई, जहां मैं शॉपिंग करने गई थी.

करीना ने फिर मुझसे कहा- बात ऐसी है कि मुझे सैफ से प्यार हो गया है. हम दोनों साथ में ही हैं. हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

करिश्मा ने कहा कि वो ये सुनकर शॉक्ड रह गई थीं. करिश्मा बोलीं- इस चीज को प्रोसेस करने में मुझे कुछ सेकेंड्स लगे. सैफ मेरे बडी (दोस्त) और को-स्टार थे. 

करीना ने ये भी बताया कि पहले उन्होंने सैफ से प्यार का इजहार किया था. करीना बोलीं- सभी को पता है कि मैं अपनी फेवरेट हूं, इसलिए किसी को भी बताने से पहले मुझे सैफ को बताना था

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखने वाली हैं. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह भी अहम रोल में होंगे.