8 Aug 2024
Credit: Karisma Kapoor
रणधीर कपूर और बबीता कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी रचाई थी. कपूर खानदान ने ये शादी काफी धूमधाम से की थी.
फिर साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा का एक बेटा कियान और बेटी समायरा हैं. दोनों की परवरिश करिश्मा ही कर रही हैं.
हाल ही में बच्चों के साथ करिश्मा एयरपोर्ट पर नजर आईं. पैपराजी के कैमरे में दोनों बच्चे भी कैद हुए. बेटा कियान भी बड़ा हो चुका है.
फैन्स की नजर जब कियान पर पड़ी तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. हर कई उनके डैशिंग लुक्स और फिजीक पर फिदा नजर आया.
टी-शर्ट और पायजामा में कियान दिखाई दिए. मैं करिश्मा के पीछे-पीछे दोनों बच्चे थे. बता दें कि करिश्मा कपूर स्क्रीन पर वापसी कर चुकी हैं.
कुछ समय पहले करिश्मा को फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था. हालांकि, इनका स्क्रीन टाइम काफी कम था, लेकिन उतने में ही इन्होंने एक दमदार रोल निभाया था.
करिश्मा के पास अभी के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं जिसपर वो काम कर रही हों, लेकिन फैन्स चाहते हैं कि वो जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करें.