25 June 2024
Credit: Social Media
90 के दशक की गॉर्जियस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करिश्मा 50 साल की हो गई हैं.
करिश्मा के बर्थडे पर उनकी बहन करीना कपूर ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है. करीना ने करिश्मा के लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर की है.
करीना ने बड़ी बहन करिश्मा संग अपने कई सारे फोटोज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस के कई अलग-अलग मूड देखे जा सकते हैं.
करीना ने कैप्शन में बहन पर प्यार लुटाते हुए लिखा- मेरी हीरो को हैप्पी बर्थडे. 50 अब न्यू 30 है.
करीना की खूबसूरत पोस्ट पर करिश्मा कपूर ने कमेंट में रिप्लाई करके अपनी बहन पर प्यार लुटाया है. करिश्मा ने लिखा- तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.
करीना के अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा के लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर की है.
मलाइका ने करिश्मा संग अपनी गर्ल गैंग की कई सारी फोटोज शेयर करते हुए उनकी तारीफ में लिखा- U make 50 look so effortless lolo.
करिश्मा की बात करें तो उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि वो 50 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस, स्टाइल स्टेटमेंट से कई यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं.