बच्चा होने के बाद एक्ट्रेस का कमबैक और हीरो का? नाराज करिश्मा बोलीं- नहीं करनी फिल्में  

28 MAY 2024

Credit: Instagram

करिश्मा कपूर 90s की सुपरस्टार हैं. आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाकर चलती हैं. 

कमबैक का प्रेशर क्यों?

बहन करीना कपूर से बातचीत में करिश्मा ने बताया था कि वो फिल्में नहीं करना चाहती हैं. वो ब्रांड्स एंडॉर्समेंट कर के खुश हैं. 

साथ ही एक्ट्रेस ने उस प्रेशर को लेकर भी बात की थी, जो एक्ट्रेसेज के मां बनने के बाद होता है. उसे कमबैक का नाम दिया जाता है. 

करिश्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा- ये बहुत अनफेयर है. एक तो पहले से ही मां बनने का प्रेशर होता है. कोई ऑफिस में काम करने वाली लेडी अगर 2 महीने का लीव ले तो क्या वो कमबैक करेगी. 

या किसी भी हीरो से ऐसा नहीं पूछा जाता या कहा जाता है. अब वक्त बदल रहा है, हर उम्र में लोग काम कर रहे हैं. जैसे मैं भी कर रही हूं. 

मैं ज्यादा मूवीज नहीं करती, ना ही करना चाहती हूं. लेकिन फिर भी मैं बिजी हूं. ब्रांड्स एंडोर्समेंट में, इवेंट्स करती हूं. या जिन भी चीजों में मैं विश्वास करती हूं. 

करिश्मा ने आगे कहा- मेरे फैंस आज भी मुझे उतना ही प्यार करते हैं. जहां भी जाती हूं लोग मुझसे पूछते हैं आपको हम फिल्मों में देखना चाहते हैं. 

लेकिन ये मेरी चॉइस है कि मैं बहुत एक्टिवली फिल्में नहीं करना चाहती हूं. मेरे बच्चों की वजह से मैं आज के ट्रेंड्स सीखती हूं. क्या चल रहा है वो पता होता है.

करिश्मा कपूर आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आई थीं. फिल्म में संजय कपूर, सारा अली खान, विजय वर्मा और पंकज त्रिपाठी भी थे.