गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक डेट पर करीना का कज‍िन, कपूर खानदान में जल्द बजेगी शहनाई

5 SEPT

Credit: Instagram

करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन प्यार में हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को ड्रिमी तरीके से प्रपोज किया था. 

आदर का ड्रीमी प्रपोजल

इसकी उन्होंने और फोटोज शेयर की हैं, जहां कपल रोमांटिक लोकेशन और डेकोरेशन के बीच प्यार में डूबा नजर आया. 

आदर अलेखा की आंखों में खोए-लिपलॉक करते नजर आए. समंदर किनारे इस रोमांटिक नजारे का पूरा आनंद लिया. 

आदर ने फोटोज शेयर कर लिखा ये सब एक सपने की तरह है. वहीं अलेखा ने लिखा- तुम, मैं और ये स्वर्ग.

आदर का ये खूबसूरत प्रपोजल देख फैंस भी आंहें रहे हैं, और लिख रहे हैं इसे कहते हैं हर पल को जीना.

आदर ने कुछ दिन पहले ही रोमांटिक पोस्ट शेयर किया था जहां वो गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखे थे.

इससे पहले आदर एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग रिलेशनशिप में थे. दोनों अक्सर ही कपूर फैमिली की पार्टियों में साथ दिखाई देते थे. 

लेकिन कुछ वक्त बाद इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद आदर की जिंदगी में अलेखा आईं और उन्हें फिर से खुशी मिली. 

अलेखा आडवाणी एक करोड़पति बिजनेसवुमन हैं. मुंबई में उनकी वेलनेस कम्यूनिटी है. अलेखा फैशन इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं.