31 DEC 2024
Credit: Instagram
लंबे समय से चली आ रही अनबन को खत्म करते हुए कार्तिक आर्यन ने फिर करण जौहर से हाथ मिलाया है. अगर कहा जाए साल की शुरुआत उनके लिए अच्छी रही है तो गलत नहीं होगा.
वो धर्मा प्रोडक्शन्स की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म में नजर आने वाले हैं. खबर है कि इसके लिए उन्हें 50 करोड़ की फीस दी जा रही है, जबकि फिल्म का बजट की 150 करोड़ है.
बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुके कार्तिक का न सिर्फ करियर ग्राफ ऊंचाई पर है, बल्कि पर्सनली भी वो एक लेवल और ऊपर गए हैं. वो रियल एस्टेट में कदम जमा रहे हैं.
जी हां, रिपोर्ट्स बताती हैं कि कार्तिक ने मुंबई के अंधेरी में प्रोड्यूसर आनंद पंडित की मदद से दो लग्जूरियस प्रॉपर्टीज खरीदी हैं.
कार्तिक इसकी तलाश में पिछले कई हफ्तों से जुटे थे. उन्होंने एक रिहायशी तो एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है, जो कि 2000 स्क्वायर फीट में फैली है.
कार्तिक अब धीरे-धीरे रियल एस्टेट में भी ग्रो कर रहे हैं. उनके नाम पहले से ही जुहु में दो लैविश अपार्टमेंट्स हैं, जिनकी कीमत 17.5 करोड़ के आसपास है. इनसे 4.5 लाख तक का किराया भी आता है.
कार्तिक के नाम पहले से ही वीरा देसाई में एक 2000 स्क्वायर फूट का ऑफिस स्पेस है. यहां अमिताभ बच्चन, अजय देवगन की भी प्रॉपर्टीज हैं.
कार्तिक के लिए साल 2024 काफी सक्सेसफुल साबित हुआ है. उनकी दो मेजर रीलीज फिल्म भूल भुलैया 3 और चंदू चैम्पियन ने उन्हें नई पहचान दिलाई.
दीवाली पर रिलीज हुई भूल भुलैया ने वर्ल्ड वाइल्ड 376.40 करोड़ तक का बिजनेस किया था. हालांकि चंदू चैम्पियन ने 87.25 करोड़ की ही कमाई की थी, लेकिन एक्टर ने खूब तारीफें बटोरी थीं.
कार्तिक के खाते में अब करण जौहर की फिल्म के अलावा पति पत्नी और वो 2 के साथ डायरेक्टर संदीप मोदी की एक फिल्म और तृप्ति डिमरी के साथ भी एक फिल्म लाइन अप है.