'तू मेरी ज‍िंदगी...' श्रीलीला के प्यार में दीवाने कार्तिक आर्यन, सामने आई पहली तस्वीर

28 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और 'पुष्पा 2' की किसिक गर्ल श्रीलीला इन दिनों डायरेक्टर अनुराग बसु की नई फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इस बीच दोनों की डेटिंग की खबरें भी आ रही हैं.

कार्तिक ने शेयर की फोटो

पहले इस फिल्म का नाम 'आशिकी 3' रखा गया था. हालांकि कानूनी पचड़े के चलते बाद में इसे बदल दिया गया. दोनों की फिल्म का ऐलान एक टीजर से हुआ था. इसके बाद श्रीलीला को कार्तिक संग देखा जाने लगा.

कार्तिक के घर में हुए एक सेलिब्रेशन का हिस्सा भी श्रीलीला बनी थीं. इसकि अनदेखी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. माना गया कि एक्टर ने अपनी मां से भी श्रीलीला को मिलवाया है.

अब कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें पिंक सूट पहने एक्ट्रेस नजरें झुकाए बैठी हैं. वहीं कार्तिक आर्यन लाल और पिंक स्वेटर पहने उनके सामने उनपर नजरें टिकाए हुए हैं.

दोनों के बीच दो कप चाय रखी हुई है. लगता है कि दोनों किसी बाग में बैठे हैं. फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'तू मेरी जिंदगी है.' ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों सिलीगुड़ी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों की तस्वीर देख फैंस का उत्साह और बढ़ गया है. यूजर्स का कहना है कि दोनों को जल्द साथ देखना चाहते हैं.

अपनी नई फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने नया रूप धारण किया है. इसमें उन्हें लंबे बालों और दाढ़ी-मूंछ में देखा जा सकता है. कार्तिक एकदम राऊडी आशिक दिख रहे हैं.